लखीमपुरखीरी, सितम्बर 17 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अगौना में पूर्व रंजिश के चलते चार लोगों ने एक परिवार के घर में रात के समय जबरन घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की, जान से मारने की धमकी दी और घर का सामान तहस-नहस कर दिया। तीन माह बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। अगौना निवासी प्रियांशू कश्यप पुत्र दिनेश कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि 28 जून की रात करीब 9:30 बजे संजय पुत्र भोगई, नैमिष वर्मा पुत्र अजात, अश्वनी वर्मा पुत्र अजात व कन्हैया वर्मा पुत्र अज्ञात असलहों से लैस होकर उसके घर में जबरन घुस आए थे। आरोप है कि सभी हमलावर शराब के नशे में धुत थे और गालियां देते हुए दरवाजा तोड़ दिया। पीड़ित के अनुसार, हमलावरों ने महिलाओं से अभद्रता की। इस दौरान घर का इन्वर्टर, बैटरी, लाइटें और अन्य गृहस्थी का सामान तोड़ डाला गया था। पुलि...