रामगढ़, नवम्बर 17 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के झारखंड उत्खनन परियोजना में विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों के वैकल्पिक रोजगार के लिए रोड सेल चालू हुआ था। यह रोड सेल कोयला के अभाव में पिछले तीन माह से बंद था। लेकिन सोमवार से झारखंड कोलियरी का रोड सेल पुन: चालू हो गया। रोड सेल पर आश्रित स्थानीय गाड़ी मालिक प्रमोद कुमार महतो, रिजवान अंसारी, मंजूर अंसारी, मन्नु सिंह, राजेश रजवार, रंजित सिंह, गोदल महतो सहित अन्य लोगों ने बताया कि गाड़ी चले या ना चले लेकिन उसका इंस्टॉलमेंट, रोड टैक्स, इंश्योरेंस, मेंटनेंश का खर्च हमलोग को देना पड़ता है। रोड सेल बंद होने के कारण कितने लोगों का मालि हालत इतना बूरा हो गया है कि लोग अपनी गाड़ी बेचने के लिए मजबूर हो गए हैं। कोई भी व्यक्ति घर से कब तक और कितना पैसा गाड़ी के पिछे खर्च करेगा। व...