कौशाम्बी, मई 21 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। सैनी कोतवाली के चक बख्तियारा परसीपुर निवासी शिव शंकर मौर्य बताया कि उन्होंने टेढ़ीमोड़ बाजार में ज्वेलरी दुकान खोल रखी है । 17 फरवरी की रात दुकान के पीछे के दीवार में सेंध काट कर चोर लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के गहने उड़ा ले गए थे। दुकानदार ने घटना की तहरीर तत्काल पुलिस को दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई थी। पीड़ित ने मामले में एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर सैनी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...