जौनपुर, मई 12 -- सिगरामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भूला ग्राम में करीब तीन माह पूर्व पिटाई से घायल छात्र की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के भूला गांव निवासी तीर्थराज गौतम ने सिंगरामऊ पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बेटा 20 वर्षीय प्रीतम, भतीजा अनुपम व अभिनव तीन माह पूर्व स्कूल जा रहे थे। रास्ते में मेरे ही गांव के श्रीकांत खरवार पुत्र जगन्नाथ, प्रदीप मिश्रा उर्फ पिंटू पुत्र प्रेम जी मिश्रा, महंत मिश्रा पुत्र रामनयन मिश्र ने बेटे को रोकर बेरहमी से पिटाई की थी। वह किसी तरह से जान बचाकर वहां से घर आया और सारी बातें परिजनों को बताई। घटना की जानकारी होने पर उलाहना लेकर गए मेरे बड़े...