मेरठ, जून 9 -- मेडिकल पुलिस ने तीन माह पुराने मामले में उच्चाधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। थाना मुंडाली के ग्राम नंगला कबूलपुर निवासी चतरपाल पुत्र किशन सिंह 16 मार्च 2025 की शाम अपने बेटे शिवम व शुभम के साथ टेम्पो से कहीं जा रहे थे। काली नदी के पास पीछे से आए बाइक सवारों ने ओवरटेक कर उनका टेम्पो रुकवा लिया। इसके बाद चार से पांच युवकों ने उन पर हमला कर दिया। टेम्पो में सवार कुछ लोगों ने विरोध किया तो दो हमलावरों ने गोली मारने की धमकी दी। महिपाल नाम के व्यक्ति ने शोर मचाया तो हमलावर भाग गए। उन्होंने एसएसपी से शिकायत की, जिन्होंने मामले की जांच कराई। जांच रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी ने आदेश दिए, जिसके बाद मेडिकल थाने में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया...