फिरोजाबाद, दिसम्बर 11 -- एक अभियुक्त को जिला प्रशासन ने तीन माह के लिए जिला बदर कर दिया। आरोपी को पुलिस ने पकडा और सीमा के बाहर छोड़ दिया। कहा कि तीन महीने तक अगर वह सीमा के अंदर कहीं दिखा तो कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक अपराधी को तीन माह के लिए जिला बदर किया है। जिला बदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाए जाने पर अपराधियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।पुलिस ने सचिन उर्फ सीटू पुत्र राधाकृष्ण उर्फ मटरू निवासी नगला कद्दू भारौल थाना अरांव फिरोजाबाद को तीन माह के लिए जिला बदर होने पर अभियुक्त को नोटिस तामील कराकर 3 माह के लिए जिलाबदर करते हुए जनपदीय सीमा बॉर्डर से बाहर छोड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...