मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के सचिव राजीव रंजन कुमार ने आमसभा की बैठक रविवार को कलमबाग रोड स्थित आदर्श छात्रावास में की। इसमें तीन माह के अंदर नई कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। इसकी अध्यक्षता वरीय उपाध्यक्ष उदय कुमार विकल ने की। इसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार किया गया। कोषाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान जीके मल्लिक, राजीव सिन्हा व राजीव रंजन कुमार एसोसिएशन के चुनाव के लिए अधिकृत किया गया। वहीं, आजीवन सदस्यों से वार्षिक शुल्क पांच रुपये लेने का निर्णय लिया गया। संघ के कई सदस्यों ने नियम के खिलाफ कार्य करने पर चिंता जताई। साथ ही जिला अंडर-17 व 19 प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। नवंबर में इंटरनेशनल रेटिंग चेस चैंपियनशिप कराने पर भी निर्णय हुआ।

ह...