सिद्धार्थ, सितम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर। जनपद के करीब दो लाख से अधिक राशन कार्डधारकों को तीन माह के बाद सस्ता राशन नहीं मिल पाएगा। कारण इन परिवारों ने अब तक अपना ई-केवाईसी पूरा नहीं कराया है। शासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि निर्धारित अवधि के बाद जब तक ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं होगी तब तक राशन कार्ड निलंबित रहेंगे और उपभोक्ताओं को राशन भी नहीं मिलेगा। जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तीन माह में वंचित उपभोक्ता ई-केवाईसी अवश्य करा लें। जिले में 1904295 यूनिट राशनकार्ड के सापेक्ष 1689340 का ई-केवाईसी हो चुका है। शेष 214955 का नहीं हुआ है। तीन माह बाद ई-केवाईसी न कराने वाले उपभोक्ताओं को राशन की सुविधा से लंबित कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...