गिरडीह, जून 10 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। सोमवार को भाकपा माले की एक टीम प्रखंड सचिव शेखर सुमन के नेतृत्व में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं बिरनी बीडीओ से मिलकर जून, जुलाई व अगस्त माह का राशन सुचारू रूप से वितरण करने पर वार्ता की। इस दौरान पश्चिम भाग जिप सदस्य प्रतिनिधि सीताराम पासवान, पंसस प्रतिनिधि मुंशी विश्वकर्मा, मुखिया विष्णुदेव वर्मा, पिंटू यादव, पंसस विजय राय, पंसस कामेश्वर मंडल, अशोक मंडल, मसरफ आलम, पवन पासवान, कार्यालय प्रभारी संतोष कुमार विशेष रुप से शामिल रहे। इस बाबत आपूर्ति पदाधिकारी सुरेंद्र यादव ने कहा कि पूरी कोशिश है कि हर हाल में जून माह में दो किस्तों में तीन माह का राशन वितरण करना सुनिश्चित कराया जाएगा। जून माह का राशन 07 पंचायत को छोड़कर सभी पंचायतों में भेज दिया गया है। एक से दो दिन के अंदर गोदाम में राशन उपलब्ध होते ही ...