रिषिकेष, अगस्त 18 -- ऑल उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। एसडीएम योगेश मेहरा के माध्यम से भेजे ज्ञापन में उन्होंने बरसात और धराली आपदा से प्रभावित क्षेत्र में तीन माह की टैक्स माफी की मांग उठाई है। बताया कि आपदा में परिवहन और व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह से प्रभावित हुई हैं, जिससे परिवहन कारोबारियों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने जनहित में तीन माह का टैक्स माफ करने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...