बेगुसराय, अप्रैल 13 -- भगवानपुर। मिशन निपुण बिहार के अंतर्गत सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में पहली कक्षा में नामांकित बच्चों के लिए तीन माह का चहक स्कूल तत्परता कार्यक्रम 21 अप्रैल 2025 से शुरू होगा। यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2025 तक चलेगा। यदि कहीं गर्मी की छुट्टी, बाढ़ या अन्य कारणों से गतिविधियां पूरी नहीं हो पाती हैं तो कार्यक्रम को अगस्त के बाद भी जारी रखा जाएगा। यह कार्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2022-23, 2023-24, 2024-25 से ही प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से चलाया जा रहा था। सत्र 2025-26 में भी पहली कक्षा के नामांकित बच्चों के लिए यह कार्यक्रम चलेगा। निर्देश है कि केवल प्रशिक्षित शिक्षक ही चहक कार्यक्रम चलाएं। यदि किसी शिक्षक को दोबारा प्रशिक्षण की जरूरत हो तो प्रखंड स्तर पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कराया जा सकता है। चहक गतिविधियों के लिए विशेष कै...