फतेहपुर, नवम्बर 23 -- फतेहपुर। 50 नंबर ओवर ब्रिज के जर्जर हो जाने के बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा पुल की बियरिंग फिनीशिंग का काम करवाया जा रहा है। लेकिन काम के अब तक 50 प्रतिशत पूरा होने के कारण इसको दुरुस्त होने में अभी तीन माह और पुल से फर्राटा भरने वाले वाहनों को इंतजार करना पड़ेगा। वहीं पुल का आवागमन शुरू न होने के कारण साउथ सिटी का आवागमन करने में खासी परेशानियों का सामना राहगीरों को करना पड़ रहा है। साउथ सिटी के लिए आवागमन को बनने वाले 50 नंबर ओवरब्रिज के जर्जर हो जाने के बाद इसको दुरुस्त करवाए जाने के लिए दो माह पूर्व पुल से होने वाले आवागमन को बंद करवा दिया गया था। जिसके बाद से लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड द्वारा पुल की मरम्तीकरण का काम करवाया जा रहा है। लेकिन काम के कच्छप गति से चलने के कारण इसका आवागमन अब तक सुचारू नहीं हो सका। जबक...