अररिया, अप्रैल 20 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। राजस्व अधिकारी मुकेश मंडल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। राजस्व अधिकारी ने बताया कि जनता दरबार में तीन मामले सामने आये। इनमें एक मामले का निष्पादन कर लिया गया है। जबकि दो मामले में दोनों पक्षों के लोगों को सभी साक्ष्य लेकर उपस्थिति होने के लिए कहा गया। मौके पर थानेदार अभिषेक कुमार, दारोगा रामाशंकर गुप्ता, अंचल कर्मी मो असलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...