मोतिहारी, अगस्त 15 -- रक्सौल। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन के एएचटीयू, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर, पूर्वी चम्पारण व स्वच्छ रक्सौल के संयुक्त टीम ने मैत्री पुल के पास छापेमारी की। जहां से पटना की एक नाबालिग लड़की को नेपाल तस्करी करते तीन मानव तस्कर मोहम्मद फरहान, मोहम्मद राजा आलम व मोहम्मद नजरेन आलम सभी पश्चिमी चम्पारण को बुधवार शाम गिरफ्तार किया। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अकेली लड़की कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के साथ बाटा चौक, रक्सौल के पास खड़ी है। सूचना के आधार पर, टीम गठित कर विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...