बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- औरंगाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के मोहल्ला टांडा में तीन महीने पहले 23 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई सड़क टूटनी शुरू हो गई है।सभासद की शिकायत के बाद भी नगर पंचायत ने टूटी सड़क की सुध नहीं ली है। जिस कारण मोहल्ले के लोगों में गुस्सा है। औरंगाबाद_जहांगीराबाद मार्ग स्थित मोहल्ला टांडा के सभासद बबलू लोधी ने पप्पू गिरी के मकान से लेकर रामदास हीरा देवी इंटर कॉलेज तक सड़क बनवाने का नगर पंचायत प्रशासन को प्रस्ताव दिया था।काम का टेंडर होने के बाद जून माह में लगभग 122 मीटर की आरसीसी सड़क बनकर तैयार हो गई।जिसमें करीब 23 लाख की लागत लगी थी।अब वो सड़क टूटने लगी है।करीब तीन महीने में ही सड़क एक साइड से बैठ गई है।मोहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत सभासद से की।लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने सड़क में भ्रष्टाचार किया है।लागत के अनुसार स...