बिजनौर, जुलाई 14 -- गांव कासमपुरगढ़ी स्थित ब्लॉक कार्यालय परिसर में आयोजित एएनएम, सीएचओ तथा आशा संगीनियों बैठक में तीन महीने के दौरान किए गए कार्य की समीक्षा की गई। इस मौके पर प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को आवश्यक रूप से माता बैठक का आयोजन करने की हिदायत दी गई। एएनएम से बृहस्पतिवार को अपने उपकेन्द्र पर एएनसी क्लीनिक का आयोजित करके ओपीडी करने के निर्देश दिए गए। रिक्त उपकेन्द्रों पर अतिरिक्त प्रभार प्राप्त एएनएम से टीकाकरण सहित अन्य कार्यक्रमों में उपलब्धि प्राप्त करने को कहा गया। आभा आईडी सहित अन्य निर्धारित कार्य न करने वाली आशाओं को चिन्हित करके लिखित रूप में अवगत कराने सहित विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े मनाए जाने के निर्देश दिए। प्रसव इकाईयों पर तैनात स्टाफ नर्स और एएनएम को प्रसव संख्या की बढ़ाने के लिए महिलाओं को जागरूक किए जाने पर बल...