श्रावस्ती, जून 27 -- गिलौला। गिलौला विकास क्षेत्र के सरयू नहर खंड पंचम की नहर पटरी पर चेतिया मुरार से रैमुनिया तक तीन महीने पहले सड़क का निर्माण कराया गया था। हल्की बारिश के बाद ही सड़क उजड़ने लगी। सड़क जगह जगह बदहाल होती जा रही है। लोगों का आरोप है कि सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं कराया गया था। इससे सड़क तीन महीने में उजड़ने लगी है। कुछ ही महीने में यह सड़क बदहाल होकर पहले जैसी हो जाएगी। लोगों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...