गिरडीह, जुलाई 31 -- बगोदर, प्रतिनिधि। तीन महीने का एक साथ राशन वितरण करने की योजना बगोदर में फ्लॉप साबित हो रही है। राशन वितरण का डेड लाइन का समय सीमा 30 जून निर्धारित था जबकि एक महीने ओवर होने के बावजूद डीलरों को राशन नहीं मिल पाया है। इतना जरूर है कि जेएफएससी गोदाम से डीलरों के यहां ऑनलाइन राशन डिस्पैच कर दिया गया है। साथ ही डीलरों के द्वारा कार्डधारियों से राशन वितरण का फिंगर भी ले लिया गया है। बता दें कि 19 मई को बगोदर प्रखंड सभागार में राशन वितरण को लेकर बैठक हुई थी। जिसमें जून, जुलाई और अगस्त महीने का वितरण 30 जून के अंदर करने का डेड लाइन विभाग को दिया गया था। साथ ही उसके हिसाब से गोदाम को दुरुस्त करने का निर्देश डीलरों को दिया गया था। मगर 30 जून की जगह 30 जुलाई बीत गया मगर डीलरों को न तो अगस्त महीने का राशन मिला है और न ही उनके द्व...