बगहा, नवम्बर 14 -- बगहा। एनएच 727 पर बसवारिया के समीप गुरुवार को एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया । हादसे में तीन महिला समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतिलार लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रेफर किया गया। घायलों की पहचान रानी देवी (50 वर्ष),रामरती देवी (50 वर्ष) ,सुगंधी देवी (40 वर्ष)विरझा मांझी (50 वर्ष) बहुअरवा गांव निवासी है। चिकित्सक डा. तारिक नदीम ने बताया कि रानी देवी और रामरती देवी की स्थिति गंभीर है ।दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...