लखीसराय, मई 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने रविवार को तीन महिला शराब तस्कर व एक शराबी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 66 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब भी बरामद किया है। तस्करी में गिरफ्तार तीनों महिला जमुई जिला की रहने वाली है। उत्पाद इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के लखीसराय रेलवे स्टेशन के निकट से जमुई जिला के कठौतिया गांव निवासी भोक्ता किस्कू की पत्नी बरकी हेमब्रम को 26 लीटर, राजेंद्र मिश्रा की पत्नी फुलमनी हेमब्रम को 24 लीटर एवं स्व मुन्ना हंसदा की पत्नी संजू देवी को 16 लीटर अवैध महुआ जुलाई शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जबकि किऊल थाना क्षेत्र के मोहनकुंडी गांव से स्थानीय निवासी श्री यादव के पुत्र मनोज कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किय...