लखीमपुरखीरी, मार्च 10 -- कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए अवैध कच्ची शराब को लेकर अभियान चलाया। टीम को मौके से 185 लीटर अवैध शराब बरामद हुई जिसे कब्जे में ले लिया गया है और 5000 लीटर लहन नष्ट कराई गई है। मौके से तीन महिलाओं समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए प्रशासन हरकत में आ गया है। रविवार को पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम जहानपुर में दबिश दी, जहां शिवम, डालचन्द, रोहित, विनोद कुमार, रिंकू, महेश , मंजू , किरन, प्रीति व ऊषा निवासी ग्राम जहानपुर के कब्जे से 185 लीटर कच्ची शराब, 5000 लीटर लहर और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। लहन को नष्ट करा कर शराब बनाने बालों का चालान भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...