फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-64 स्थित सिंधू मार्केट में पी.एस.ज्वैलर्स की दुकान से 9 अक्तूबर की दोपहर तीन महिलाएं करीब डेढ़ लाख रुपये के सोने की जेवरात व 350 ग्राम नकली चांदी ज्वैलर्स को देकर 32 हजार रुपये नकद भी ले गई। तीनों महिलाआें की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। ऊंचा गांव के प्रेम नगर निवासी जयकरन ने बताया कि उसकी पत्नी संजू ने सिंधू मार्केट में पी.एस.ज्वैलर्स के नाम से दुकान खोली हुई है। 9 अक्तूबर को उनकी दुकान पर तीन महिलाएं आई। उन्होंने सोेने-चांदी के जेवरात देखें । इस बीच उन्होंने अपनी करीब 350 ग्राम नकली चांदी उसकी पत्नी को सौंप दी। इसके बाद महिलाओें ने उन्हें अपने जाल में बुरी तरह फंसा लिया। आरोप हैं कि तीनों महिलाएं उनकी पत्नी से करीब एक से डेढ़ तोले...