देवघर, अगस्त 19 -- देवघर,प्रतिनिधि। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सोमवार को तीन महिलाओं द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया, जिससे तीनों की हालत गंभीर हो गई। तीनों को परिजनों ने गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी महिलाओं को वार्ड में भर्ती कर लिया है। डॉक्टर के अनुसार तीनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जानकारी के अनुसार देवीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 23 वर्षीया महिला ने घरेलू कलह से तंग आकर घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने जब महिला की हालत बिगड़ती देखी, तो आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर के अनुसार महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरी घटना सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के पोड़ैया गांव की है, जहां 40 वर्षीया महिला न...