लखनऊ, जुलाई 31 -- लखनऊ,संवाददाता। साइबर जालसाजों ने तीन महिलाओं के खाते से 4.04 लाख रुपए पार कर दिए। पीड़ितों की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी, गोमतीनगर व पारा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। अंसल स्थित सेलेब्रिटी ग्रीन अपार्टमेंट निवासी कनिका राय के मुताबिक उनके इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम का मैसेज आया। टास्क पूरा करने पर पहले दिन नौ सौ रुपये मिले। इसके बाद झांसा देकर कई बार में 3.40 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। वहीं, गोमतीनगर के विशाल खंड-2 निवासी रोली सिंह ने बताया कि 28 जुलाई को महिला मित्र के मोबाइल से मैसेज आया। मैसेज में परेशानी देख पीड़िता ने 55 हजार रुपये भेज दिए। उसके बाद जब सहेली को कॉल की तो पता चला कि मोबाइल हैक कर ठगी की गयी है। पारा के बुद्धेश्वर स्थित सलेमपुर पतौरा निवासी आशीष कुमार ने बताया कि पत्नी निधि के खाते से नौ ...