बगहा, सितम्बर 29 -- योगापट्टी । नवलपुर पुलिस ने अवैध मवेशी के मामले में बड़ी कार्रवाई की हैं।पुलिस ने तीन मवेशी सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।और एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया हैं।यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के नवलपुर चौक के पास की गई।वही इस संबंध में थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में अवैध मवेशी लेकर आ रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस ने नवलपुर चौक के पास जांच शुरू की।जांच के दौरान तो पता चला कि यह मवेशी तस्कर गाड़ी से न ले जाकर मवेशी को पैदल ले जाता हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...