उन्नाव, नवम्बर 4 -- उन्नाव। जिले में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। जगह-जगह हुए जलभराव के चलते डेंगू फैलाने वाली मादा एडीज इजिप्टाई मच्छरों की तादात तेजी से बढ़ी है। इनका डंक लोगों को डेंगू का शिकार बना रहा है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में जिले के नवाबगंज ब्लॉक के निबाहरी ब्लॉक की 24 वर्षीय युवती, बीघापुर के सगवर ब्लॉक के 20 वर्षीय युवक व सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक की 49 वर्षीय महिला में डेंगू की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि डेंगू संक्रमितों के घर के आसपास बुखार पीड़ितों की जांच कराने के लिए टीम भेजी जाएगी। जिम्मेदारों को निरोधात्मक कार्यवाई करने को भी कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...