जमशेदपुर, मई 6 -- एमजीएम हादसे में शनिवार को तीन मरीजों की मौत में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। साकची पुलिस ने अस्वाभाविक मौत (यूडी) का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साकची थाना प्रभारी के अनुसार, तीनों शवों का सोमवार को देर शाम तक पोस्टमार्टम करा लिया गया। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। इस मामले में पुलिस अस्पताल के पदाधिकारियों से भी जल्द पूछताछ करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...