महाराजगंज, मई 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मदरसों का सत्यापन शुरू कर दिया है। बुधवार को आठ मदरसों का सत्यापन किया गया। इनमें से तीन भागाटार, मदनपुर व गड़ौरा क्षेत्र के बेलवा में स्थित मदरसा सत्यापन में वैध नहीं मिला। इस पर इन तीनों मदरसों को नोटिस निर्गत करते हुए दो दिन में मदरसा बंद करने का निर्देश दिया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को आठ मदरसों का सत्यापन किया गया। इसमें से तीन मदरसों को नोटिस जारी कर दो दिन में बंद करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...