कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- कोखराज के अंदावा गांव में शनिवार की रात चोर एक तीन मंजिला मकान से लाखों रुपये की गृहस्थी उड़ा ले गए। नकदी के साथ जेवरात व अन्य कीमती सामान चोर ले जाने में कामयाब रहे। गृहस्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अंदावा निवासी देवेंद्र उर्फ लाला खेती-किसानी करके परिजनों का भरण-पोषण करता है। लाला ने बताया कि शनिवार की रात परिवार के साथ खा-पीकर वह सोने के लिए नीचे चला आया। परिवार के अन्य सदस्य भी नीचे सो रहे थे। रात में चोर छत के रास्ते आए। ऊपर के कमरे में रखे बक्से के साथ ही अन्य कीमती सामान उठा ले गए। रविवार सुबह जब चोरी की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। इसी दौरान पता चला कि गांव से बाहर एक किमी की दूरी पर एक बक्सा खाली पड़ा है। वह मौके पर पहुचे तो देखा की बक्सा खाली था। देवेंद्र ने बताया कि बक्से में 35...