अयोध्या, अक्टूबर 5 -- अयोध्या, संवाददाता। दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान अधिवक्ता को गोली मारे जाने के मामले में घायल के बड़े भाई ने तीन सगे भाई और एक होटल मालिक समेत पांच को नामजद किया है, साथ ही दो से तीन व्यक्ति अज्ञात में शामिल हैं। आरोपियों में एक का इलाज दर्शन नगर ट्रामा सेंटर में चल रहा है बाकी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घायल के बड़े भाई बृजेश कुमार सिंह की तहरीर के मुताबिक गुरुवार की रात लगभग पौने नौ बजे उनका छोटा भाई आलोक कुमार सिंह पुत्र स्व हरिशंकर सिंह रामघाट चौराहे पर मूर्ति विसर्जन के दौरान मौजूद था। इतने में मोहित पाण्डेय, धर्मवीर पाण्डेय, धीरज पाण्डेय पुत्रगण मधुसूदन पाण्डेय निवासी मोहल्ला लवकुश नगर रामघाट थाना कोतवाली तथा सूरज निषाद पुत्र संग्राम निषाद निवासी मोहल्ला रामघाट हाल्ट थाना कोतवाली व दो तीन अन्य एक राय होकर लोग...