उन्नाव, नवम्बर 6 -- हिलौली। बिहार थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हुए अकोहरी के बखतखेड़ा गांव रहने वाले तीन सगे भाइयों के शवों का अंतिम संस्कार परिजनों से गुरुवार दोपहर किया गया। पोस्टमार्टम के बाद तीन अर्थियां एक साथ उठीं तो परिजनों की चीत्कार से कोहराम मच गया। उनकी हालत देख वहां मौजूद अन्य लोगों भी आंखें भर आईं। रिश्तेदार व परिचितों ने किसी तरह परिजनों को संभाला और इसके बाद गांव के खेत पर ले जाकर तीनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया। मौरावां थाना क्षेत्र के अकोहरी के बखतखेड़ा गांव निवासी भाई अरुण राजपूत, सचिन व छोटू तीनों सगे भाई गंगा स्नान करने मंगलवार को बक्सर घाट जा रहे थे। बिहार-मौरावां मार्ग से आकर उन्नाव-लालगंज हाईवे पर पहुंचे थे तभी सड़क पार करने के लिए 500 मीटर दूर कट होने से उल्टी दिशा से ही निकल पड़े। इसी दरमियान तीनों भाई हादसे क...