औरंगाबाद, मई 28 -- मदनपुर, एक संवाददाता। सलैया थाना पुलिस ने पिरवां पंचायत के सोनारचक गांव के पास चाल्हो पहाड़ पर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने तीन शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया और 240 लीटर महुआ शराब जब्त की। थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान दो हजार लीटर जावा महुआ मौके पर नष्ट किया गया। कार्रवाई में सोनारचक निवासी संजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...