कौशाम्बी, फरवरी 27 -- जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को जिले की आठों ब्लॉक के एडीओ पंचायत के साथ जूम मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर खराब प्रगति पर तीन ब्लॉकों के एडीओ पंचायत को कड़ी फटकार लगाई। मॉडल गांवों में निर्माणाधीन आरआरसी का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जूम मीटिंग के दौरान डीपीआरओ ने ब्लॉकवार 15वें वित्त व राज्य वित्त की धनराशि खर्च करने का रिकार्ड जाना। इस दौरान उन्होंने पाया कि विकास खंड चायल, कौशाम्बी व कड़ा में खर्च की स्थिति संतोषजनक नहीं है। इसके चलते सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की प्रगति खराब प्रदर्शित हो रही है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने तीनो ब्लॉकों के एडीओ पंचायत को कड़ी फटकार लगाई। हिदायत दी कि दो दिन में धनराशि खाते से निकलते हुए सम्बंधित कार्य में खर्च ...