आजमगढ़, जुलाई 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। जनपद में तीन बोगस (अस्तित्वहीन) फर्मों के जरिए 20 करोड़ की कर चोरी का मामला सामने आया है। तीनों कंपनियों के जरिए 90 करोड़ से अधिक का टर्नओवर किया गया। राज्य कर आयुक्त की विशेष अनुसंधान शाखा की जांच में यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। जांच के दौरान तीनों फर्मे अस्तित्व में नहीं मिलीं। इसके बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू की। दो फर्मों का संचालन दो साल किया जा रहा था, जबकि एक कंपनी करीब सालभर से संचालित की जा रही थी। जीएसटी विभाग के पोर्टल पर जमीन का एग्रीमेंट और बिजली का बिल भी फर्जी अपलोड किया गया था। शहर से सटे सिकंदरपुर मार्केट रोड सर्फुद्दीनपुर बद्दोपुर में सर्वेश कुमार निवासी मुरांव थाना मरावां जनपद फतेहपुर ने विभाग के पोर्टल पर फर्जी दस्तावेज से जीएसटीएन का पंजीकरण कराया। फर्म का नाम एसके इंटरप्राइजेज रखा था...