फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 20 -- नवाबगंज संवाददाता। जनपद अयोध्या के थाना ख॑डासा के गांव मानूडी पूरेमघईराय निवासी सुशील शर्मा एक कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। 23 फरवरी को सुशील शर्मा थाना नवाबगंज के गांव सोना जानकीपुर निवासी रामसनेही की जगह में लगे टावर की जांच पड़ताल करने गए तो उन्हें टाबर पर लगी तीन बैटरी गायब मिलीं। काफी खोजबीन के बाद भी बैटरियों का कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने सुशील शर्मा की तहरीर पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...