संतकबीरनगर, दिसम्बर 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में तैनात तीन ब्लॉकों के बीडीओ को प्रोन्नति मिली है। राज्यपाल की ओर से प्रोन्नति आदेश प्रदान किया गया। तीन दिसंबर को उप सचिव चंद्रिका प्रसाद की ओर इस आशय का पत्र डीएम और वरिष्ठ कोषाधिकारी को भेजा गया है। जबकि नवीन तैनाती का आदेश अलग से निर्गत किया जाएगा। सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने बताया कि खलीलाबाद ब्लॉक में तैनात बीडीओ आनंद गुप्ता, सांथा ब्लॉक में तैनात बीडीओ विवेकानंद मिश्र और सेमरियावां ब्लॉक में तैनात बीडीओ धर्मेश चंद्र पांडेय की प्रोन्नति हुई है। इन्हें जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त श्रम रोजगार, उपायुक्त स्वत:रोजगार के पद पर प्रोन्नति का आदेश को राज्यपाल की ओर से प्रदान कर दी गई है। इनके नवीन तैनाती के आदेश पृथक से निर्गत किए जाएंगे। मौजूदा समय में वे...