प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 5 -- प्रतापगढ़। जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने गुरुवार को किसानों को गुणवक्तायुक्त और निर्धारित दर पर बीज उपलब्ध कराने के लिए जिले की पांच तहसीलों में एक साथ अफसरों की टीम गठित कर बीज दुकानों की जांच कराई। जांच टीम में कृषि विभाग के साथ अन्य विभाग के अफसर भी शामिल किए गए थे। जिलेभर में एक साथ अफसरों ने कुल 75 दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान आधे-अधूरे अभिलेख वाले तीन बीज विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जबकि विभिन्न दुकानों से संदिग्ध बीज के 75 नमूने लिए गए। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि बीज खरीदते समय उसकी जांच पड़ताल करने के बाद ही खरीदें और किसी तरह की आशंका होने पर जिला कृषि कार्यालय को सूचित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...