लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- तहसील सभागार में एसडीएम डा. अवनीश कुमार सिंह ने तीन बीएलओ को सौ सौ फॉर्म सत्यापन करने पर उनको सम्मानित किया। इस दौरान तीनों बीएलओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। सम्मानित महिलाओं में बीएलओ बूथ नंबर दस की राजमती राना, बूथ नंबर 29 की रामफूल राना व बूथ नंबर 32 की सावित्री राना को एसआईआर 2026 में बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया गया। एसडीएम डा. अवनीश कुमार सिंह ने बताया है कि जो बीएलओ अच्छा कार्य करेगी व करेगा उसको प्रमाण पत्र देकर तहसील सभागार में सम्मानित किया जाएगा। एसडीएम ने सभी बीएलओ से तेज गति और कार्य में अच्छी तरह से रुचि लेने पर सही ढंग से कार्य करने पर उनको सम्मानित भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...