हल्द्वानी, नवम्बर 28 -- हल्द्वानी। लाइन मेंटेनेंस के लिए ऊर्जा निगम ने शुक्रवार को तीन बिजलीघरों से दिनभर बिजली की आपूर्ति बंद रखी। सुबह से ही सप्लाई बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्यूबवेल नहीं चलने पर पेयजल का भी संकट झेलना पड़ा। कमलुवागांजा, लालकुंआ, रानीबाग बिजलीघर से सुबह नौ बजे से शाम चार तक सप्लाई बंद रही। ऊर्जा निगम के ईई एसके गुप्ता ने बताया कि लाइन मेंटेनेंस कार्य किए जाने से आपूर्ति बाधित रही। काम पूरा होते ही सप्लाई शुरू कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...