अंबेडकर नगर, मई 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी पैरवी के चलते दोषियों के दंडित होने का सिलसिला जारी है। बसखारी, आलापुर, महरुआ, जलालपुर व अकबरपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमों में अदालत ने तीन बाल अपचारी समेत 11 आरोपितों को दंडित किया। सीजेएम ने बसखारी थाने में दर्ज मुकदमें में बनियानी निवासी रमेश यादव व दिनेश यादव पुत्रगण श्रीराम यादव को सात-सात सौ रुपए अर्थदंड, इसी थाने में दर्ज अश्लील हरकत करने के मुकदमें में दोषी नसरूल्लाहपुर निवासी बिस्मिल्लाह अंसारी पुत्र जमाल अहमद को एक हजार रुपए अर्थदंड, अकबरपुर कोतवाली में दर्ज मारपीट के मुकदमें में मीर मलूकपुर निवासी विजय सेन सिंह पुत्र दीन दयाल सिंह को न्यायालय उठने तक की सजा के साथ दो हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। सीजेएम ने जलालपुर कोतवाली में...