अंबेडकर नगर, जून 21 -- अम्बेडकरनगर। किशोर न्याय बोर्ड ने मारपीट एवं छेड़खानी के तीन मामलों में तीनों बाल अपचारियों को अलग-अलग दंड से दंडित किया। जलालपुर कोतवाली में वर्ष-2023 में दर्ज छेड़खानी एवं मारपीट के अपराध में बाल अपचारी को तीन का प्रोबेशन के साथ डेढ़ हजार रुपए अर्थदंड तथा इसी कोतवाली में वर्ष-2024 में दर्ज मारपीट में बाल अपचारी को दो माह के प्रोबेशन के साथ एक हजार रुपए अर्थदंड से दंडित किया। महरुआ थाने में वर्ष-2019 में दर्ज गैंगरेप के आरोप में बाल अपचारी को एक माह के प्रोबेशन के साथ पांच सौ रुपए अर्थदंड से दंडित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...