महाराजगंज, अगस्त 6 -- बहुआर, हिन्दुस्तान संवाद। सिंचाई खंड प्रथम द्वारा नारायणी नहर के तेरह चार पुल से टेलफाल तक शिकारमाही के लिए होने वाली वार्षिक नीलामी तीन बार की तिथि पड़ने के बाद भी नहीं हो सकी है। सिंचाई खंड प्रथम गोरखपुर द्वारा ग्राम बैठवलिया के पास तेरह चार पुल से टेल फॉल तक नहर में मछली के शिकार के लिए हर वर्ष नीलामी की जाती है। पिछले वर्ष यह नीलामी 80 हजार रूपये में हुई थी, जो कि जीएसटी जोड़कर तकरीबन 90 हजार में हुई थी। इस बार नीलामी के लिए जून से 31 जुलाई के बीच तीन बार तिथि पड़ी थी। तीसरी तिथि बीते 31 जुलाई को थी। यह नीलामी सिंचाई खंड प्रथम के सिसवा कार्यालय पर होनी है, लेकिन इस बार भी बोलीदाता नहीं पहुंचे। इसके कारण नीलामी नहीं हो पाई। सिसवा के जिलेदार रामप्रीत चौधरी ने बताया कि इस बार तीसरी तिथि पर 31 जुलाई को केवल एक बोलीदा...