जौनपुर, फरवरी 22 -- जौनपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद जौनपुर में अमृत योजना के तहत सीवर पाइप लाइन बिछाने के लिए चार अक्तूबर 2018 से कार्यदायी संस्था टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने कार्य शुरू किया। पांच वर्ष में संस्था को इस योजना को पूर्ण करना था। लेकिन कार्यदायी संस्था की उदासीनता के चलते अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। संस्था ने तीन बार समय मांगा, फिर भी कार्य अपूर्ण है। अभी भी 10 फीसदी काम बाकी रह गया है। पाइप लाइन बिछाने को लेकर खोदे गए गड्ढे को समतली करण का कार्य पांच फीसदी काम बाकी है। संस्था की ओर से समय मांगने के चलते जुर्माना के अलावा 10 फीसदी की कटौती भी की गई है। अमृत योजना के तहत नगर पालिका परिषद जौनपुर में चार अक्तूबर 2018 से 208 करोड़ रुपये की लागत से कार्यदायी संस्था शहर में 179 किमी सीवर पाइप लाइन बिछान...