चमोली, अगस्त 10 -- हिमालयी तीर्थ रुद्रनाथ धाम में यात्रियों की सुविधा के लिए चमोली जिला प्रशासन और वन विभाग की सकारात्मक पहल से 3 बायो टायलेट सिस्टम बन गए हैं। 11500 फिट की ऊंचाई पर रुद्रनाथ में यात्रियों की सुविधा के इस व्यवस्था के बनने पर मंदिर समिति और श्रद्धालुओं ने प्रशासन और वन विभाग का आभार जताया है। रुद्रनाथ तीर्थ यात्रा के दौचरान यात्रियों के लिए रुद्रनाथ तीर्थ क्षेत्र में सबसे बड़ी सबसे बड़ी समस्या शौचालय थी। इसमें महिला तीर्थ यात्रियों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जिलाधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी और केदारनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वन संरक्षक तरूण एस के संयुक्त प्रयासों से रुद्रनाथ तीर्थ क्षेत्र के बुग्यालों में यात्रियों के लियेश् शौचालय सुविधा के लि तीन बायो टॉयलेट सफलतापूर्वक स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया ...