हापुड़, फरवरी 15 -- परतापुर रोड स्थित रेलवे फाटक के अंडर पास बनाने के लिए मसूरी डासना के बीच ब्लॉक का कार्य पूर्ण होने के बाद खुदाई का निर्माण कार्य तीन दिनों के बाद शुरू हो जाएगा। अंडर पास बनने के बाद परतापुर रोड से निकलने वाले वाहन चालकों को जाम की समस्या से गुजरना नहीं पड़ेगा। बता दें परतापुर रोड स्थित रेलवे फाटक पर शनिवार को अंडर पास बनाने के लिए खुदाई का कार्य शुरू होने वाला था। लेकिन मसूरी डासना के बीच ब्लॉक का कार्य पूरा नहीं होने के चलते तीन दिन बाद से खुदाई का कार्य शुरू किया जाएगा। लोगों की काफी समय से मांग थी कि परतापुर रोड पर ब्रिज या अंडर पास बनाया जाए। जिससे वाहन चालकों को रेलवे फाटक पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए लोगों ने क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर से शिकायत की थी। विधायक ने देश के रेल मंत्री से मिलकर इस मुद्दे को उठा...