लखीसराय, जून 7 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। एनएच 80 पर प्रखंड कार्यालय के सामने तीन बाइक में शुक्रवार को टक्कर हो गई। मुस्तफापुर के कारे सिंह समेत अन्य आधा दर्जन घायल हो गए। सूर्यगढ़ा की ओर से दो और लखीसराय से एक बाइक आ रही थी। ट्रक के साने देख कर दो बाइक चालकों ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इनमें एक महिला और एक बच्चा भी था। इन घायलों को निजी क्लिीनिक में उपचार के लिए ले जाया गया है। सीएची में डॉ. दिनेश मंडल के अनुसार यहां कोई घायल नहीं आए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...