लातेहार, सितम्बर 30 -- बरवाडीह , प्रतिनिधि। बरवाडीह-कुटमू और छेंचा मार्ग पर सोमवार की रात तीन बाइक दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान तेज गति से बाइक चलाने के कारण यह दुर्घटना होने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि मुख्यालय स्थित विद्युत सबस्टेशन के समीप सड़क पर दो बाइक दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों को युथ कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह और विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह उर्फ पिंटू एम्बुलेंस से सीएसची केंद्र इलाज के लिए भेजवाया। वहां डॉक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। उनमे से गम्भीर रूप से घायल दो व्यक्ति को डॉक्टर ने पीएमसीएच डालटंगज रेफर कर दिया है। चमरडीहा में बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति को भी इलाज के लिए ले जाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...