सहारनपुर, मई 19 -- कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बाइक व का कटा हुआ सामान बरामद किया है। शनिवार को तहसील परिसर से क्षेत्र के गांव असलमपुर बरथा निवासी विकास पुत्र लहरी की स्पलेंडर बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कलसिया नहर पुल के पास से चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम गौरव पुत्र किरण पाल, सुरेश पुत्र चंद्रभान निवासीगण गांव दाऊदपुरा थाना बेहट तथा अंकित कुमार पुत्र पलटू राम उर्फ पिंटू राम निवासी गांव घानाखंडी थाना कोतवाली देहात सहारनपुर बताया है। पुलिस ने इनके कब्जे से स्पलेंडर बाइक यूपी 11 ए...