गाज़ियाबाद, मार्च 12 -- मोदीनगर। रंगदारी मांगने और लूट करने वाले तीन बदमाशों पर भोजपुर पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट लगाया है। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि भोजपुर निवासी पिंकल, दीपांशु और मोदीनगर के गांव शाहजहांपुर निवासी अनुज राठी पर कार्रवाई की गई है। तीन गिरोह बनाकर अपराध करते हैं। गिरोह का सरगना पिंकल है। आरोपियों ने भोजपुर के व्यापारी से रंगदारी मांगी थी। भोजपुर थानाप्रभारी अमित शर्मा की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...