लखनऊ, नवम्बर 20 -- नगर निगम सरोज इंस्टीट्यूट पर 51 लाख से अधिक का बकाया, एडमिन ब्लॉक सील विनायक मार्बल पर Rs.5.37 लाख और शानोक डॉट कॉम पर Rs.4.29 लाख का बकाया लखनऊ। प्रमुख संवाददाता गृह कर बकायेदारों के खिलाफ नगर निगम जोन 4 ने गुरुवार को बड़ा अभियान चलाते हुए तीन प्रमुख संस्थानों के कार्यालय और भवन सील कर दिए। अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी ने किया। पहली कार्रवाई सरोज इंस्टीट्यूट में की गई, जहां Rs.51,01,635.87 का गृह कर बकाया होने पर संस्थान के प्रशासनिक ब्लॉक को सील किया गया। दूसरी कार्रवाई खरगापुर सरसवां वार्ड में विनायक मार्बल के कार्यालय पर हुई, जिस पर Rs.5,37,336 का बकाया था। वहीं तीसरी कार्रवाई में इसी वार्ड स्थित शानोक डॉट कॉम कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को Rs.4,29,868 का बकाया न चुकाने पर सील किया गया। अभियान में टैक्स सुप...